अब Computer सीखना पड़ेगा… और वो भी फ्री में? चलो बताता हूँ पूरा चक्कर!
देखो, अगर तुम भी उन लोगों में से हो जो सोचते हैं कि “यार आजकल तो हर चीज़ online होती है, कंप्यूटर आना जरूरी है”, तो तुम्हारे लिए एक दम तगड़ा मौका आया है। August 2025 में सरकार एकदम free में “Computer Course With Certificate” दे रही है। हाँ, बिल्कुल सही सुना। वो भी ऐसा वाला कोर्स (CCC – Course on Computer Concepts), जो सरकारी नौकरी वालों के लिए almost जरूरी ही माना जाता है।
और सबसे मज़ेदार बात ये है कि ये certificate भी मिलेगा और वो भी government-approved. यानी कुछ सीखने को भी मिलेगा, और नौकरी की दौड़ में भी काम आएगा।
ये CCC Course क्या बला है?
भाई, CCC मतलब “Course on Computer Concepts” – ये एक short term course है, 80 घंटे का, यानी 2-3 महीने में आराम से निपट जाएगा। इसमें सिखाते हैं वो सब कुछ जो basic computer चलाने वाले को आना चाहिए – Word, Excel, PowerPoint, Internet, Email, Digital Payment और Cyber Security जैसी चीज़ें।
मतलब वो सब जो आजकल हर सरकारी या प्राइवेट नौकरी में काम आता है।
कौन कर सकता है Apply?
अब तुम सोच रहे होगे, “ये सब तो बढ़िया है, पर मिलेगा किसे?” तो सुनो:
- अगर तुम्हारे पास श्रमिक कार्ड या लेबर कार्ड है
- SC/ST, OBC या आर्थिक रूप से कमजोर हो
- 10वीं या 12वीं पास हो और फिलहाल बेरोज़गार हो
- महिलाएं, विधवाएं, या दिव्यांगजन हो
- गांव में रहते हो, या PMKVY या State Skill Mission जैसी schemes में जुड़े हो
तो भाई… तुम्हारे लिए ये कोर्स एकदम फ्री है। बस apply करने की देर है।
कब तक Apply करना है?
सबसे जरूरी बात – इसका last date 20 अगस्त 2025 है। तो ये मत सोचना कि “अभी टाइम है यार”, वरना फिर वो वाला पछतावा होगा जो हर बार होता है।
कहाँ से करना है Apply?
सीधा NIELIT की site पे जाना है –
वहाँ CCC course वाला section मिलेगा, उस पर click करो, फिर जो “Free CCC Registration 2025” या अगर तुम किसी state scheme (जैसे UP का BSKILL, Bihar का BSDM, Jharkhand का E-Kalyan) से करना चाहते हो, तो वो option चुन सकते हो।
Form में अपनी detail भरो, documents upload करो (जैसे आधार, लेबर कार्ड वगैरह), और फिर center allotment का message या email मिलेगा।
कौन-कौन से राज्य वाले खास lucky हैं?
कुछ states हैं जहाँ ये scheme ज्यादा active है –
जैसे UP, Bihar, Jharkhand, MP, Rajasthan, Odisha, Chhattisgarh और Delhi.
यहाँ CSR partner institutes या सरकार खुद इस कोर्स को फ्री में ऑफर कर रही है।
तो अगर इनमें से किसी भी जगह से हो, तो समझो bonus मिल गया!
क्या-क्या सिखाया जाएगा?
- कंप्यूटर का पूरा intro
- Internet कैसे browse करें
- Email बनाना और चलाना
- Word, Excel, PowerPoint का उपयोग
- BHIM, UPI और digital payments
- Aadhaar-based services और digital signature
- Cyber security के basic rules
- Online government सेवाओं का इस्तेमाल
मतलब ऐसा course है जो न सिर्फ नौकरी के लिए, बल्कि रोजमर्रा की ज़िंदगी में भी काम आएगा।
Course की value क्या है?
देखो, ये course सरकार की मान्यता वाला है। यानी बाद में जब भी कोई सरकारी job के लिए apply करोगे, और अगर computer certificate माँगा, तो यही काम आएगा।
साथ में प्राइवेट कंपनियों में भी अगर basic computer knowledge दिखानी हो, तो ये certificate दिखा सकते हो।
और सबसे बड़ी बात – पूरी तरह से फ्री है! न पैसे देने का झंझट, न कोई fake agent का चक्कर।
Final बात – सोचने का नहीं, करने का time है!
देखो यार, हर बार ऐसा मौका नहीं आता। खासकर जब सरकार खुद बोल रही है कि “ले भाई, course भी दे रहे हैं, certificate भी, और पैसे भी नहीं लगेंगे” – तो इसको ignore करना मतलब खुद का नुकसान।
आज ही जाकर apply करो, और बाकी दोस्तों को भी बताओ। क्यूंकि आज की दुनिया में, computer सीखना मजबूरी नहीं, ज़रूरत है।
Official Site:
👉 https://student.nielit.gov.in
👉 https://nielit.gov.in
डिस्क्लेमर:
भाई, ये जो भी जानकारी दी गई है वो सिर्फ जानकारी के लिए है। Apply करने से पहले एक बार official website पे जाकर confirm जरूर कर लेना। किसी भी फ्रॉड call, fake site या agent से बच के रहो।
अगर चाहिए काम की चीज़, तो सीखो Computer Course With Certificate – और वो भी फ्री में! बोलो कब कर रहे हो Apply? 😄