West Bengal Merit List आज जारी होगी! जानिए सीट मिली या नहीं और अब क्या करना है – पूरी जानकारी एक ही जगह

तो भाई, WBCAP मेरिट लिस्ट आज आ रही है – तैयारी कर लो!

अगर तुमने WBCAP UG Admission 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, तो आज का दिन बहुत काम का है। 7 अगस्त को WBCAP की पहली मेरिट लिस्ट आ रही है। अब ये समझ लो कि इसी लिस्ट से तय होगा कि कौन-कौन से स्टूडेंट्स को कौन-कौन से कॉलेज में सीट मिली है।

थोड़ा एक्साइटेड हो? होना भी चाहिए! लेकिन साथ में ये भी जान लो कि अब हर चीज़ टाइम पर करनी पड़ेगी, वरना जो मिला है, वो भी हाथ से निकल सकता है।

लिस्ट आएगी कहाँ? कैसे देखनी है? डरने की जरूरत नहीं, सब समझाते हैं

सबसे पहले तो ये समझो कि मेरिट लिस्ट देखने के लिए तुम्हें wbcap.in पर जाना होगा – ये WBCAP का ऑफिशियल पोर्टल है। यहाँ से ही सारी अपडेट्स मिलेंगी।

अब चलो, स्टेप-बाय-स्टेप बता देते हैं कि करना क्या है:

  1. सीधा जाओ www.wbcap.in
  2. वहां “Student Login” वाला सेक्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करो
  3. अपना User ID और Password डालो
  4. अब तुम्हारा डैशबोर्ड खुलेगा – यही वो जगह है जहां तुम्हारी मेरिट रैंक और सीट अलॉटमेंट डिटेल्स (कॉलेज + कोर्स) दिखेगी
  5. यहीं से seat allotment letter डाउनलोड करो और उसका प्रिंट निकाल लो
  6. अब फटाफट online admission process पूरी कर लो – ध्यान रहे, लास्ट डेट से पहले ही करना है वरना बाद में पछताना पड़ेगा

सीट मिल गई? अब क्या करना है – टाइम वेस्ट मत करो यार!

अगर तुम्हें सीट मिल गई है (बधाई हो भाई!), तो अब बस तीन चीजें करना है:

  • Seat acceptance fees भरनी है – ये काम ऑनलाइन ही होगा, चाहो तो UPI, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, QR कोड… जो मन करे उससे पेमेंट कर लो
  • पेमेंट होते ही तुम्हारे डैशबोर्ड में एक “Provisional Admission Slip” आ जाएगा – उसको डाउनलोड करके संभाल कर रखो
  • अब जिस कॉलेज में सीट मिली है, वहाँ जाना है डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए – ये काम टाइम पर करना ज़रूरी है

मेरिट लिस्ट कैसे बनी है? थोड़ा अंदर की बात जान लो

अब सोच रहे हो कि ये मेरिट लिस्ट तैयार कैसे हुई? तो बता दें कि ये पूरी तरह से 12वीं क्लास या उसके बराबर की परीक्षा में तुम्हारे नंबरों पर बेस्ड है। जो जितना अच्छा परफॉर्म किया होगा, उसकी उतनी अच्छी रैंक होगी और उसी के हिसाब से कॉलेज और कोर्स मिलेगा।

इस लिस्ट में तुम देख पाओगे कि किसे कौन सा कॉलेज मिला, कौन सा कोर्स मिला और उनकी मेरिट रैंक क्या है।

कुछ भी कन्फ्यूजन हो रहा है? तो ये हेल्पलाइन है तुम्हारे लिए

अगर कहीं फंस जाओ या कुछ समझ न आए, तो ये WBCAP हेल्पलाइन है – 1800-102-8014 | और चाहो तो support@wbcap.in पर मेल भी कर सकते हो।

आखिरी बात – टाइम की वैल्यू समझो

देखो दोस्त, मेरिट लिस्ट तो बस पहला स्टेप है। इसके बाद भी चीजें टाइम से करनी होंगी। अगर सीट एक्सेप्ट नहीं की, फीस नहीं भरी, डॉक्युमेंट जमा नहीं किए, तो सिस्टम समझेगा कि तुमको सीट नहीं चाहिए – और वो सीट किसी और को दे दी जाएगी।

इसलिए अलर्ट रहो, वेबसाइट चेक करते रहो और जो भी अपडेट मिले, टाइम पर पूरा करो।

Leave a Comment